सूचना — ध्यान दें:
वैसे छात्र/छात्रा जो सत्र 2023-27 एवं 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर TR रिजल्ट में NEP लिखा हो, वे सभी विषयों का फार्म ऑनलाइन भरेंगे एवं मिड टर्म परीक्षा भी सभी विषयों का देंगे।
ऐसे छात्र-छात्राएँ जिनके प्रथम सेमेस्टर TR परिणाम में किसी विषय में EP लगा हो, वे केवल उसी विषय का परीक्षा फॉर्म भरेंगे जिसमें वे अनुत्तीर्ण हुए हैं।
एक से तीन विषयों के बाह्य परीक्षा में फेल होने वाले छात्र/छात्राएँ मिड टर्म परीक्षा के साथ उन विषयों का परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरेंगे।
नोट: फार्म भरते समय अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और अनिवार्य दस्तावेज़ तैयार रखें। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि: अपनी कॉलेज वेबसाइट पर देखें।
यदि किसी सहायता की आवश्यकता हो तो परीक्षा अनुभाग से संपर्क करें।
Register Now